top of page

Crime News: पत्नी के पैर छुए, कहा- 'मुझे माफ कर दो'; फिर 19वीं मंजिल से लगा दी छलांग

  • Writer: The Globe
    The Globe
  • Apr 30, 2022
  • 1 min read

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी में एक बुजुर्ग ने डिप्रेशन से तंग आकर 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड से पहले उन्होंने पत्नी के पैर छुए और कहा कि मुझे माफ कर देना. इसके बाद उन्होंने स्टूल पर चढ़कर बालकनी से छलांग लगा दी. बता दें कि थाना सेक्टर- 42 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 70 साल के राजकुमार इंश्योरेंस कंपनी में बीमा का काम करते थे और लंबे समय से बीमारी और डिप्रेशन मे थे. राजकुमार अपनी पत्नी के साथ सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी में रहते थे. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव जान लें कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनकी मौत के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है.


ree

Comments


Post: Blog2_Post

©2022 by The Globe. Proudly created with Wix.com

bottom of page