राजस्थान से अबुधाबी और बैंकॉक का सफर करने का सपना देखने वालों का ये सपना पूरा होने जा रहा है. अगले हफ्ते से जयपुर एयरपोर्ट से दोनों देशों के लिए उड़ानें शुरू होंगी .फिलहाल, टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है.
जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार इन दिनों यात्रीभार में बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही विमानों की संख्या में इजाफा और नए शहर भी जयपुर से जुड़ रहे हैं. जयपुर से दो नई जगह बैंकॉक और अबूधाबी के लिए अगले महीने से सीधी नई उड़ानें शुरू होंगी. गर्मियों की छुटि्टयों में बढ़ते एयर ट्रैफिक को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने उड़ानों का संचालन और बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही भोपाल, धर्मशाला, पटना, वाराणासी, अहमदाबाद, बेंगलुरू, देहरादून, इंदौर, चेन्नई, पुणे, सूरत और दुर्गापुर शहर के लिए भी और एक- एक नई उड़ान शुरू करने पर सहमति बन चुकी है.
पहली बार अबूधाबी जुड़ेगा जयपुर से
अबूधाबी और बैंकॉक जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए खुशखबर है. हालांकि दोनों जगहों के लिए यह उड़ान सप्ताह में दो दिन उपलब्ध रहेगी. बढ़ते यात्रियों के बाद इनके फेरे में बढ़ोतरी की जाएगी. मई के पहले सप्ताह से एयर अरेबिया एयरलाइन की पहली बार अबूधाबी के सीधी उड़ान 5 मई से शुरू होगी. एयरलाइन कंपनी के प्रतिनिधियों के मुताबिक यह उड़ान सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को संचालित होगी. अबूधाबी से जयपुर के लिए रात 12.05 बजे रवाना होकर सुबह 4.55 बजे जयपुर पहुंचेगी.
जयपुर से सुबह 5.40 बजे रवाना होकर सुबह 7.40 बजे अबूधाबी पहुंचेगी. इसके अलावा थाई एयर एशिया एयरलाइंस भी बैंकॉक के लिए एक मई से सीधी उड़ान सेवा होगी. यह रविवार और बुधवार को संचालित होगी. वर्तमान समय में जयपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में मस्कट, दुबई और शारजाह के लिए अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा संचालित हो रही है.
Comments