top of page
Writer's pictureThe Globe

भारतीय सेना में 97,000 पद खाली, फिर भी क्यों नहीं निकल रही सेना में भर्ती?

भारतीय सेना में कुल पदों की संख्या 1229559 है जिनमें से 97,177 पद खाली पड़े हैं.

और ये उस दौर के आंकड़े हैं जब भारतीय सेना अरुणाचल प्रदेश से लेकर पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा और लद्दाख़ पर गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है.

ऐसे में सवाल उठता है कि रक्षा मंत्रालय की ओर से इन पदों को जल्द से जल्द भरने की दिशा में पिछले कुछ सालों में कितनी भर्तियां की गई हैं.

बीबीसी ने भारतीय रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों को खंगालने के बाद पाया है कि भारतीय सेना हर साल अलग-अलग केंद्रों पर भर्ती रैलियां आयोजित करके जवानों की भर्तियां करती है.भारतीय सेना में कुल पदों की संख्या 1229559 है जिनमें से 97,177 पद खाली पड़े हैं. और ये उस दौर के आंकड़े हैं जब भारतीय सेना अरुणाचल प्रदेश से लेकर पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा और लद्दाख़ पर गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि रक्षा मंत्रालय की ओर से इन पदों को जल्द से जल्द भरने की दिशा में पिछले कुछ सालों में कितनी भर्तियां की गई हैं. The Globe ने भारतीय रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों को खंगालने के बाद पाया है कि भारतीय सेना हर साल अलग-अलग केंद्रों पर भर्ती रैलियां आयोजित करके जवानों की भर्तियां करती है.



पिछले 7 सालों में हुई कितनी भर्तियां

भारतीय रक्षा मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक़, भारत सरकार ने पिछले सात सालों में प्रति वर्ष औसतन 60 हज़ार जवानों की भर्तियां करती है.

ऐसे में साल 2013-14 में 54186, 2014-15 में 31911, 2015-16 में 67954, 2016-17 में 71804, 2017-18 में 52447 और 2018-19 में 50,026 जवानों की भर्तियां की गयी हैं.

लेकिन सवाल उठता है कि जब भारतीय सेना में जवानों के स्तर पर इतने पद खाली हैं तो क्या सरकार कई सालों से तैयारी कर रहे युवाओं को एक अतिरिक्त मौका देने पर विचार कर रही है.भारतीय रक्षा मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक़, भारत सरकार ने पिछले सात सालों में प्रति वर्ष औसतन 60 हज़ार जवानों की भर्तियां करती है. ऐसे में साल 2013-14 में 54186, 2014-15 में 31911, 2015-16 में 67954, 2016-17 में 71804, 2017-18 में 52447 और 2018-19 में 50,026 जवानों की भर्तियां की गयी हैं. लेकिन सवाल उठता है कि जब भारतीय सेना में जवानों के स्तर पर इतने पद खाली हैं तो क्या सरकार कई सालों से तैयारी कर रहे युवाओं को एक अतिरिक्त मौका देने पर विचार कर रही है.

क्या सरकार देगी एक और मौका

अजय भट्ट ने इस सवाल के जवाब में कहा है कि भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया है.

हालांकि, उन्होंने बताया है कि भारतीय नौसेना में नौकरी के लिए इच्छुक लोगों को छह महीने की मोहलत दी गई है.



43 views0 comments

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page